December 1, 2006

एअरटेल के मोबाइल पर गूगल

इंटरनेट के लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी भारत में अब मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगी। देश की अग्रणी मोबाइल सेवा कंपनी भारती एअरटेल ने यह सेवा प्रदान करने के लिये गूगल इंक से साझेदारी की है। इस गठजोड़ से देश में मोबाइल इंटरनेट के क्षेत्र में नई शुरूआत होगी।

इस समझोते के तहत एअरटेल लाइव मोबाइल डब्ल्यूएपी पोर्टल ( AirAirTel Make pact with GoogleTel Live WAP Portal) पर गूगल सर्च की सुविधा उपलब्ध होगी। गूगल इस पोर्टल पर अपने मोबाइल विज्ञापनों को भी शामिल करेगी। इस तरह मोबाइल ग्राहकों के साथ-साथ विज्ञापनदाताओं और कंटेंट मुहैया कराने वालों को भी फायदा होगा।


भारती एअरटेल के अध्यक्ष मनोज कोहली ने दिल्ली में कहा कि देश में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल फोन का का बाजार अधिक तेजी से बढ़ रहा है। अब देशवासियों को अपने हाथों में सामाने वाले मोबाइल पर सर्च सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। गूगल के प्रशांत-एशिया एवं लैटिन अमेरिका में प्रचालन से जुड़े उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह कैसिडी ने कहा कि भारत दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहे मोबाइल बाजारों में से एक है।

November 24, 2006

माइक्रोसोफ्ट का विंडोज लाइव राइटर

windows writer by microsoft

माइक्रोसोफ्ट ने ब्लागिंग के लिये एक बहुट ही अच्छा सोफ्टवेयर विंडोज लाइव राइटर के नाम से पेश किया है। यह अभी बीटा संस्करण में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही यह पूर्ण रूप से उपलब्ध होगा। इसके द्वारा आप विंडोज लाइव ब्लाग या किसी अन्य ब्लाग जैसे कि ब्लागर के लिये अपने लेख तैयार कर सकते हैं। इसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि आपका लेख कैसा लगेगा।


कहां से लें
विंडोज लाइव राइटर को आप इस लिंक (http://gomsn.com/8SEENUS030000TBR/WriterMSI) से यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप http://ideas.live.com/programpage.aspx?versionId=4372c8c2-b76f-4d44-aea1-9835b61d8dc1 नामक साइट पर जाकर भी उतारा जा सकता है।


विशेषतायें

  • WYSIWYG यानी जैसा बनाओ वैसा देखो- अपने ब्लाग की डिजायन के अनुसार काम करें यानी फोन्ट, रंग इत्यादि ब्लाग के अनुसार फोटो, नक्शे आदि डालने की सुविधा
  • ब्लाग पूर्वाकलोकन - जैसा आपका ब्लाग वैसा आपको देखने की सुविधा
  • विंडोज लाइव स्पेस, ब्लागर, लाइव जर्नल, टाइप पैड, वर्ड प्रेस तथा अन्य सभी प्रमुख ब्लाग के लिये सहयोग

शुरूआत


इंस्टाल करने के बाद जब आप शुरूआत करते हैं तो सबसे पहले ये आपको ब्लाग के बारे मे बताने को कहता है । अगर आप ब्लागर के लिये ब्लाग बनाते हैं उसका नाम और लोगिन-पासवर्ड के की जानकारी लेकर ब्लाग की संरचना को डाउनलोड कर आपके कंप्यूटर पर स्थापित कर देता है।

November 16, 2006

मजेदार जावा स्क्रिप्ट - Funky JavaScript

यहां पेश हे एक मजेदार जावा स्क्रिप्ट जो कि वेबसाइट की ग्राफिक्स को चला देगी। किसी भी वेबसाइट पर जाकर नीचे लिखी जावा स्क्रिप्ट को ब्राउजर के एड्रेस पर पेस्ट करना है। कोशिश कीजिये अच्छा है।


javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24; x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI=document.images; DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i-DIL; i++){DIS=DI[ i ].style; DIS.position='absolute'; DIS.left=Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+x5; DIS.top=Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5}R++}setInterval('A()',5); void(0);

November 13, 2006

चोरी के मोबाइल का पता करने के लिये वेबसाइट


अगर आप पुराना मोबाइल खरीदना चाहते हैं और साथ ही यह भी नहीं चाहते कि आप कोई चोरी का फोन खरीदें और आपको आगे चलकर कोई परेशानी हो तो आपकी दुविधा को दूर करने के लिये दिल्ली पुलिस ने एक वेबसाइट शुरू की है। दिल्ली में चोरी के मोबाइल का बड़ा कारोबार होता है और राजधानी में चोरी के मोबाइल के बढ़ते कारोबार पर शिकंजा कसने के लिये दिल्ली पुलिस ने इस वेबसाइट को शुरू किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य यह है कि पुराना मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों को पता चल सके कि मोबाइल कहीं चोरी का तो नहीं है।


क्या करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में *#06# टाइप करें और अपने फोन का 15 नंबर का आई एम ई आई नंबर नोट कर लें।
  2. अब दिल्ली पुलिस ने एक वेबसाइट http://delhipolice.nic.in/ पर जायें और बिलकुल नीचे Missing/Stolen Mobiles लिंक पर क्लिक करके अपना आई एम ई आई नंबर डाल कर पता करें।


Delhi Police Zipnet Website


इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने ग्राहकों से भी चोरी की सूचना पुलिस को मिल सकेगी। जिसके आघार पर पुलिस मोबाइल कंपनियों को डाटा भेजकर यह भी पता लगायेगी कि चोरी के फोन का कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद से अब ग्राहकों को भी सतर्क रहना होगा, वरना चोरी का फोन खरीदने पर वे भी पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं। दिल्ली पुलिस की इस वेबसाइट के जिपनेट पर दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्यों के मोबाइल रिकार्ड का डाटा भी उपलब्ध कराया जायेगा।

November 11, 2006

गुरूजी - एक भारतीय सर्च इंजन



http://www.guruji.com/ गुरूजी.कॉम - जी हां यह नाम है एक सर्च इंजन (search engine) का जो कि भारतीय लोगों द्वारा भारत के लोगों के लिये बनाया गया है । सर्च इंजन बनाने वालों का दावा है कि यह सर्च इंजन भारतीय सामग्री को दुनिया तक पहुंचायेगा। गुरूजी.कॉम जीवन से जुड़ी हर चीज तक पहुंजने में मदद का एक माध्यम बनना चाहा है।


गुरूजी.कॉम भारत और भारतीय सामग्री के लिये पहला क्रॉलर (crawler) आधारित सर्च इंजन है। इसकी रचना (algorithm) इस प्रकार की गई है कि यह इंटरनेट पर भारत से संबंधित जानकारी और सामग्री को ढूंढ़ कर उसे इस प्रकार व्यवस्थित करता है कि सबसे नवीनतम सामग्री पहले प्रदर्शित होती है।


देखने वाली बात यह होगी की जब गूगल (google.com) ही सर्च इंजन का पर्यायवाची हो और हर व्यक्ति ढूंढ़ने के लिये गूगल की साईट पर जाता हो वहां यह सर्च इंजन कितना कामयाब हो पायेगा।

October 19, 2006

याहू और माइक्रोसोफ्ट ने हाथ मिलाया



याहू और माइक्रोसोफ्ट ने तत्काल संदेश (IM) के क्षेत्र में हाथ मिला लिया है। यह एक महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि IM के क्षेत्र में दोनों ही आपस में प्रतिद्वन्दी थे। लगता है कि किसी और प्रतिद्वन्दी के सामने आने से होने वाली टक्कर से बचने के लिये ऐसा किया गया हो (शायद गूगल से)। बहरहाल ये घटना इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे याहू मैसेन्जर और विन्डोज लाइव IM इस्तेमाल करने वाले करोंड़ो लोगों को फायदा पहुंचेगा। अब अपने किसी जानने वाले का अकाउन्ट चाहे याहू पर हो या विन्डोज पर हो, आपस में बात हो सकती है।



याहू में विन्डोज लाइव के यूजर को कैसे जोड़ें



अपने याहू मैसेन्जर में Add a Contact बटन को दबायें। इसके बाद विन्डोज लाइव मैसेन्जर के यूजर का ईमेल पता टाइप कीजिये । अब Network पुल-डाउन सूची में से Windows Live चुनिये। Next पर क्लिक करिये औऱ निर्देशों को मानिये। अगर आपके मित्र के पास नवीनतम विन्डोज लाइव मैसेन्जर है तो उसे बस इतना करना है कि वह आपका निमन्त्रण स्वीकार कर ले।
ठीक इसी तरह विन्डोज लाइव मैसेन्जर से आपको याहू मैसेन्जर के यूजर को आमन्त्रित करना है और फिर उसे आपका निमन्त्रण स्वीकार करना है।