December 1, 2006

एअरटेल के मोबाइल पर गूगल

इंटरनेट के लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी भारत में अब मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगी। देश की अग्रणी मोबाइल सेवा कंपनी भारती एअरटेल ने यह सेवा प्रदान करने के लिये गूगल इंक से साझेदारी की है। इस गठजोड़ से देश में मोबाइल इंटरनेट के क्षेत्र में नई शुरूआत होगी।

इस समझोते के तहत एअरटेल लाइव मोबाइल डब्ल्यूएपी पोर्टल ( AirAirTel Make pact with GoogleTel Live WAP Portal) पर गूगल सर्च की सुविधा उपलब्ध होगी। गूगल इस पोर्टल पर अपने मोबाइल विज्ञापनों को भी शामिल करेगी। इस तरह मोबाइल ग्राहकों के साथ-साथ विज्ञापनदाताओं और कंटेंट मुहैया कराने वालों को भी फायदा होगा।


भारती एअरटेल के अध्यक्ष मनोज कोहली ने दिल्ली में कहा कि देश में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल फोन का का बाजार अधिक तेजी से बढ़ रहा है। अब देशवासियों को अपने हाथों में सामाने वाले मोबाइल पर सर्च सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। गूगल के प्रशांत-एशिया एवं लैटिन अमेरिका में प्रचालन से जुड़े उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह कैसिडी ने कहा कि भारत दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहे मोबाइल बाजारों में से एक है।

No comments: