याहू और माइक्रोसोफ्ट ने हाथ मिलाया


याहू में विन्डोज लाइव के यूजर को कैसे जोड़ें
अपने याहू मैसेन्जर में Add a Contact बटन को दबायें। इसके बाद विन्डोज लाइव मैसेन्जर के यूजर का ईमेल पता टाइप कीजिये । अब Network पुल-डाउन सूची में से Windows Live चुनिये। Next पर क्लिक करिये

ठीक इसी तरह विन्डोज लाइव मैसेन्जर से आपको याहू मैसेन्जर के यूजर को आमन्त्रित करना है और फिर उसे आपका निमन्त्रण स्वीकार करना है।