October 19, 2006

याहू और माइक्रोसोफ्ट ने हाथ मिलाया



याहू और माइक्रोसोफ्ट ने तत्काल संदेश (IM) के क्षेत्र में हाथ मिला लिया है। यह एक महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि IM के क्षेत्र में दोनों ही आपस में प्रतिद्वन्दी थे। लगता है कि किसी और प्रतिद्वन्दी के सामने आने से होने वाली टक्कर से बचने के लिये ऐसा किया गया हो (शायद गूगल से)। बहरहाल ये घटना इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे याहू मैसेन्जर और विन्डोज लाइव IM इस्तेमाल करने वाले करोंड़ो लोगों को फायदा पहुंचेगा। अब अपने किसी जानने वाले का अकाउन्ट चाहे याहू पर हो या विन्डोज पर हो, आपस में बात हो सकती है।



याहू में विन्डोज लाइव के यूजर को कैसे जोड़ें



अपने याहू मैसेन्जर में Add a Contact बटन को दबायें। इसके बाद विन्डोज लाइव मैसेन्जर के यूजर का ईमेल पता टाइप कीजिये । अब Network पुल-डाउन सूची में से Windows Live चुनिये। Next पर क्लिक करिये औऱ निर्देशों को मानिये। अगर आपके मित्र के पास नवीनतम विन्डोज लाइव मैसेन्जर है तो उसे बस इतना करना है कि वह आपका निमन्त्रण स्वीकार कर ले।
ठीक इसी तरह विन्डोज लाइव मैसेन्जर से आपको याहू मैसेन्जर के यूजर को आमन्त्रित करना है और फिर उसे आपका निमन्त्रण स्वीकार करना है।

No comments: