चोरी के मोबाइल का पता करने के लिये वेबसाइट
अगर आप पुराना मोबाइल खरीदना चाहते हैं और साथ ही यह भी नहीं चाहते कि आप कोई चोरी का फोन खरीदें और आपको आगे चलकर कोई परेशानी हो तो आपकी दुविधा को दूर करने के लिये दिल्ली पुलिस ने एक वेबसाइट शुरू की है। दिल्ली में चोरी के मोबाइल का बड़ा कारोबार होता है और राजधानी में चोरी के मोबाइल के बढ़ते कारोबार पर शिकंजा कसने के लिये दिल्ली पुलिस ने इस वेबसाइट को शुरू किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य यह है कि पुराना मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों को पता चल सके कि मोबाइल कहीं चोरी का तो नहीं है।
क्या करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में *#06# टाइप करें और अपने फोन का 15 नंबर का आई एम ई आई नंबर नोट कर लें।
- अब दिल्ली पुलिस ने एक वेबसाइट http://delhipolice.nic.in/ पर जायें और बिलकुल नीचे Missing/Stolen Mobiles लिंक पर क्लिक करके अपना आई एम ई आई नंबर डाल कर पता करें।
इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने ग्राहकों से भी चोरी की सूचना पुलिस को मिल सकेगी। जिसके आघार पर पुलिस मोबाइल कंपनियों को डाटा भेजकर यह भी पता लगायेगी कि चोरी के फोन का कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद से अब ग्राहकों को भी सतर्क रहना होगा, वरना चोरी का फोन खरीदने पर वे भी पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं। दिल्ली पुलिस की इस वेबसाइट के जिपनेट पर दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्यों के मोबाइल रिकार्ड का डाटा भी उपलब्ध कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment