November 24, 2006

माइक्रोसोफ्ट का विंडोज लाइव राइटर

windows writer by microsoft

माइक्रोसोफ्ट ने ब्लागिंग के लिये एक बहुट ही अच्छा सोफ्टवेयर विंडोज लाइव राइटर के नाम से पेश किया है। यह अभी बीटा संस्करण में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही यह पूर्ण रूप से उपलब्ध होगा। इसके द्वारा आप विंडोज लाइव ब्लाग या किसी अन्य ब्लाग जैसे कि ब्लागर के लिये अपने लेख तैयार कर सकते हैं। इसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि आपका लेख कैसा लगेगा।


कहां से लें
विंडोज लाइव राइटर को आप इस लिंक (http://gomsn.com/8SEENUS030000TBR/WriterMSI) से यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप http://ideas.live.com/programpage.aspx?versionId=4372c8c2-b76f-4d44-aea1-9835b61d8dc1 नामक साइट पर जाकर भी उतारा जा सकता है।


विशेषतायें

  • WYSIWYG यानी जैसा बनाओ वैसा देखो- अपने ब्लाग की डिजायन के अनुसार काम करें यानी फोन्ट, रंग इत्यादि ब्लाग के अनुसार फोटो, नक्शे आदि डालने की सुविधा
  • ब्लाग पूर्वाकलोकन - जैसा आपका ब्लाग वैसा आपको देखने की सुविधा
  • विंडोज लाइव स्पेस, ब्लागर, लाइव जर्नल, टाइप पैड, वर्ड प्रेस तथा अन्य सभी प्रमुख ब्लाग के लिये सहयोग

शुरूआत


इंस्टाल करने के बाद जब आप शुरूआत करते हैं तो सबसे पहले ये आपको ब्लाग के बारे मे बताने को कहता है । अगर आप ब्लागर के लिये ब्लाग बनाते हैं उसका नाम और लोगिन-पासवर्ड के की जानकारी लेकर ब्लाग की संरचना को डाउनलोड कर आपके कंप्यूटर पर स्थापित कर देता है।

No comments: